Jhansi News: टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस हत्या को अंजाम दिया गांव की छोटी बहू पूजा जाटव ने। जिसने न सिर्फ अपनी सास की हत्या कराई, बल्कि उस आरोप में अपने ससुर को फंसाने की खौफनाक साजिश भी रच डाली। पुलिस की बारीकी से की गई जांच में इस अपराध का पर्दाफाश हुआ।
पूछताछ में ससुर को ही बताया कातिल
पूजा को पुलिस ने 27 जून को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके ससुर अजय सिंह अपनी पत्नी सुशीला से नफरत करते थे और उन्हीं ने हत्या करवाई है। पूजा की इस जानकारी पर पुलिस ने अजय सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अजय ने साफ इनकार कर दिया।
ससुर पर बनाया दवाब
जब पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल किए तो पूजा बार-बार यही कहती रही कि अजय ही कातिल हैं और उनसे हत्या कुबूल करने की जिद करती रही। इतना ही नहीं, पूजा ने अजय को यह तक कहा कि वह उन्हें छुड़ा लेगी, बस वह हत्या की बात स्वीकार कर लें।
कैसे हुआ फिर खुलासा?
ससुर अजय सिंह ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि उनका मोबाइल चेक किया जाए और अपनी बेगुनाही के सबूत दिए। जब पुलिस ने इन तथ्यों की पड़ताल की तो अजय की बातों में सच्चाई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। घर लौटकर अजय सिंह भी पूजा की इस साजिश से सन्न रह गए। उन्होंने ही पूजा को ससुराल में रहने की जगह दी थी, लेकिन अपनी ही बहू की ऐसी घातक साजिश देख वह हैरान रह गए।
तीन पुरुषों से संबंध
पूजा की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा का अतीत अपराधों से भरा रहा है। उसकी पहली शादी ओरछा निवासी रमेश से हुई थी, जो सफल नहीं रही। कहा जाता है कि विवाद के चलते पूजा ने अपने ही परिजनों से रमेश पर गोलियां चलवाई, हालांकि वह बच गया। बाद में वह जेल गई और वहीं उसकी मुलाकात कुम्हरिया निवासी कल्याण उर्फ लाखन से हुई। दोनों लिव-इन में रहे लेकिन लाखन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद पूजा ने लाखन के बड़े भाई संतोष से विवाह कर लिया।
8 बीघा जमीन की वजह से साजिश
संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ा। परिवार के पास लगभग 16 बीघा जमीन थी। पूजा चाहती थी कि 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बस जाए, लेकिन सास सुशीला इसके लिए तैयार नहीं हुई। इस पर पूजा ने अपनी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला के साथ मिलकर साजिश रची।
इंजेक्शन से बेहोश कर गला घोंटा
22 जून को पूजा ने सुशीला की हत्या की पूरी योजना बनाई। कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से पूजा के घर पहुंची, जब सुशीला अकेली थी। वहां दोनों ने पहले सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद सिरिंज भी बरामद कर ली है, जो अपराध में प्रयुक्त हुई थी।
साजिश के दिन ससुर और पति को ग्वालियर बुलाया गया
पूजा ने इस खौफनाक घटना को अंजाम देने से पहले अपने पति संतोष और ससुर अजय को ग्वालियर बर्थडे मनाने के बहाने बुला लिया था, ताकि हत्या के वक्त कोई घर में मौजूद न हो और उसे क्लीन चिट मिल जाए। लेकिन पुलिस की सतर्कता और अजय सिंह की सूझबूझ ने साजिश का पूरा भंडाफोड़ कर दिया।
सोशल मीडिया पर बन रही है ‘नई सोनम’ की छवि
पूजा का यह कांड अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है। लोग उसकी तुलना राजा हत्याकांड की आरोपी सोनम से कर रहे हैं। कुम्हरिया गांव मीडिया का केंद्र बन गया है और राष्ट्रीय चैनलों की टीमें रोज गांव पहुंच रही हैं।
ये लोग पहुंचे जेल
पुलिस ने पूजा जाटव, उसकी बहन कामिनी उर्फ कमला और कामिनी के प्रेमी अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

