Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad Fire News: रसोई में गैस सिलेंडर फटने से हुआ भीषण हादसा, क्षेत्र में मचा हड़कंप

एक किराए के मकान की रसोई में गैस सिलेंडर से लीक होकर आग लग गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Moradabad Fire News: रसोई में गैस सिलेंडर फटने से हुआ भीषण हादसा, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक किराए के मकान की रसोई में गैस सिलेंडर से लीक होकर आग लग गई। इस हादसे में रसोई में नाश्ता बना रहे तीन युवक शाहरुख, नसीम और लाला बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना सुबह करीब 11 बजे की है। शाहरुख, नसीम और लाला रसोई में नाश्ता बना रहे थे, तभी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए। घर से आग और धुएं की लपटें निकलती देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह सिलेंडर की आग को बुझाया। तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार देने के बाद बर्न वार्ड में भर्ती

अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी तत्काल संबंधित थाने को दी। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। उनकी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन सतत निगरानी की आवश्यकता है।

नाश्ता बनाते समय गैस में लगी आग

घायल शाहरुख ने बताया कि वह और उसके दोनों साथी मूल रूप से अमरोहा जनपद के जोया कस्बे के रहने वाले हैं। तीनों मुरादाबाद की एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और लंबे समय से लाकड़ी फाजलपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। बुधवार सुबह सभी फैक्ट्री जाने से पहले नाश्ता बना रहे थे कि तभी अचानक गैस सिलेंडर से लीक हो रही गैस में आग लग गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

आग लगने के कारणों का विस्तृत विश्लेषण

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मकानों में गैस सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किराए के मकानों में गैस सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल तीनों युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version