Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya News: सरयू नदी में बनेगा फ्लोटिंग बाथिंग कुंड, जानें पूरी खबर

पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरयू नदी में तैरता हुआ स्नान कुंड बनाया जाएगा।
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
Ayodhya News:  सरयू नदी में बनेगा फ्लोटिंग बाथिंग कुंड, जानें पूरी खबर

अयोध्या: पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरयू नदी में तैरता हुआ स्नान कुंड बनाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक बता दें कि यह कुंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें एक बार में 300 श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। अयोध्या में मेलों और धार्मिक आयोजनों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है,इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक स्नान की व्यवस्था मिल सके। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के धार्मिक महत्व को बढ़ाने के साथ ही इसे पर्यटन नगरी के रूप में संवार रही है। इसी कड़ी में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा कुंड बनाने का फैसला किया है।

इस प्रयास से न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। तैरते हुए स्नान कुंड के निर्माण से अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक नया और आधुनिक अनुभव मिलेगा

Exit mobile version