New Delhi: भारत सरकार और इनकम टैक्स विभाग ने PAN कार्ड से जुड़े एक बड़े स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह स्कैम PAN 2.0 के नाम पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें यूजर्स को फर्जी ईमेल और SMS के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से किसी भी यूजर को PAN 2.0 कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल या लिंक नहीं भेजे जा रहे हैं।
सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 नामक एक नया अपडेटेड पैन कार्ड लॉन्च किया है, जो QR कोड सपोर्ट के साथ आता है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठाकर टैक्सपेयर्स को ईमेल भेज रहे हैं, जिसमें उनसे कहा जाता है कि वे अपना नया पैन कार्ड डाउनलोड करें।
क्या है PAN 2.0 स्कैम?
स्कैम के तहत यूजर्स को अनजान ईमेल आईडी से संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें “PAN 2.0 Cards” जैसे विषय दिए गए होते हैं। इन मेल में एक लिंक शामिल होता है, जिस पर क्लिक करने के बाद एक नकली वेबसाइट खुलती है, जो सरकारी पोर्टल जैसी दिखती है। वहां यूजर्स से PAN नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारियां मांगी जाती हैं।
सरकार ने दी चेतावनी
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इन ईमेल्स को फर्जी और धोखाधड़ी करार देते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है। PIB ने सोशल मीडिया पर भी चेतावनी जारी की है कि कोई भी ईमेल, कॉल या SMS जिसमें यूजर से निजी जानकारी मांगी जा रही हो, उस पर प्रतिक्रिया न दें।
इनकम टैक्स विभाग ने भी साफ किया है कि वह ईमेल या SMS के जरिए कभी भी टैक्सपेयर्स से कोई भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता है। विभाग ने यह भी बताया कि पैन कार्ड से संबंधित सेवाएं केवल सरकारी पोर्टल जैसे incometax.gov.in पर ही उपलब्ध होती हैं और किसी थर्ड पार्टी लिंक या मेल पर भरोसा न करें।
कैसे बचें इस स्कैम से?
1-अनजान स्रोत से आए ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।
2-किसी भी पोर्टल पर अपनी निजी जानकारी तभी दर्ज करें जब वह सरकार द्वारा प्रमाणित हो।
3-PAN, आधार, बैंक डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर करने से बचें।
4-अगर आपको ऐसा कोई ईमेल या मैसेज मिले, तो तुरंत इसकी शिकायत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर करें।

