नई दिल्ली: डिजिटल सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की दिशा में फेसबुक ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब Facebook ने अपने एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में ‘पासकी’ (Passkey) फीचर को शुरू कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स को लॉगिन के लिए पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा Meta Pay के जरिए पेमेंट को भी अधिक सुरक्षित और आसान बना देगी।
फेसबुक का यह नया फीचर FIDO Alliance द्वारा विकसित पासकी तकनीक पर आधारित है, जो आज के समय में सबसे उन्नत और सुरक्षित डिजिटल ऑथेंटिकेशन प्रणाली मानी जाती है। इसमें पारंपरिक पासवर्ड या OTP की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि हर यूजर के लिए एक यूनिक डिजिटल कुंजी (digital key) तैयार होती है, जो फिशिंग, हैकिंग और अन्य साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करती है।
कैसे काम करेगा फेसबुक का पासकी फीचर?
यूजर्स अब Facebook में फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या डिवाइस PIN के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे। जैसे ही यूजर ऐप पर लॉगिन करेंगे, उन्हें पासकी सेट करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, यूजर चाहें तो Settings > Accounts Centre में जाकर भी इस सुविधा को सक्रिय कर सकते हैं।
पासकी सेट करते समय, यूजर के ईमेल एड्रेस को पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। यदि ईमेल उपलब्ध नहीं है, तो फोन नंबर से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
यह सुविधा फिलहाल सिर्फ मोबाइल एप्स (Android और iOS) पर उपलब्ध है। डेस्कटॉप उपयोगकर्ता अभी भी पारंपरिक यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करते रहेंगे।
सुरक्षा को लेकर क्या कहा गया है?
फेसबुक ने दावा किया है कि पासकी में उपयोग की गई बायोमेट्रिक जानकारी पूरी तरह से यूजर के डिवाइस में ही सुरक्षित रहती है। यहां तक कि फेसबुक भी इस डाटा को एक्सेस नहीं कर सकता। यह फीचर Meta Pay के साथ मिलकर ऑटोफिल पेमेंट डिटेल्स को सुरक्षित और सरल बनाता है, जिससे यूजर्स के लेनदेन अधिक तेज़ और बिना किसी जोखिम के पूरे हो सकें।
Messenger ऐप में भी पासकी सपोर्ट जल्द ही आने वाला है, जिससे लॉगिन और एन्क्रिप्टेड मैसेज बैकअप को भी इस फीचर से सुरक्षित किया जा सकेगा।
क्या खत्म हो जाएगा पासवर्ड सिस्टम?
इस अपडेट का मतलब यह नहीं है कि फेसबुक पासवर्ड सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर रहा है। पासवर्ड आधारित लॉगिन विकल्प अभी भी उपलब्ध रहेंगे, लेकिन पासकी एक अधिक सुरक्षित, तेज़ और उपयोगकर्ता के अनुकूल विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

