Gurugram: प्रेमी की आत्महत्या के बाद महिला ने खुद को किया आग के हवाले, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम में प्रेमी की आत्महत्या से व्यथित 30 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर कमरे में खुद को आग लगा कर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महिला ने खुद को किया आग के हवाले (फ़ाइल)
महिला ने खुद को किया आग के हवाले (फ़ाइल)


गुरुग्राम: गुरुग्राम में प्रेमी की आत्महत्या से व्यथित 30 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर कमरे में खुद को आग लगा कर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर 37 की थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनीता ने बताया कि रविवार देर रात महिला ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | गुरुग्राम में भाजपा सचिव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक, बिहार की रहने वाली मंजू एक निजी कंपनी में काम करती थी और सेक्टर 37 इलाके में किराए के मकान में रहती थी।

यह भी पढ़ें | Gurugram Jail: गुरुग्राम के भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की

उन्होंने बताया कि उसका किराना दुकान संचालक बाबूलाल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसने रविवार शाम को अवैध बंदूक से खुद को गोली मार ली थी।

एसएचओ ने बताया कि महिला का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।










संबंधित समाचार