दिल्ली में ट्रक के टक्कर मारने पर कार सवार महिला की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार सुबह ट्रक ने एक कार को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई और अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सड़क हादसा (फाइल)
सड़क हादसा (फाइल)


नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार सुबह ट्रक ने एक कार को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई और अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना चंदगी राम अखाड़ा लाल बत्ती पर उस वक्त की है, जब कार चालक ने गाड़ी को ट्रक के पीछे रोक दिया था। इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक की टक्कर से कार की पिछली सीट पर बैठीं अमनदीप कौर और बंटी घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, अमनदीप को वहां मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि कार सवार अमनदीप और बंटी शीशगंज गुरुद्वारा से तिमारपुर के नेहरू विहार की ओर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटना के बाद मौके से फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

 










संबंधित समाचार