Site icon Hindi Dynamite News

Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या था मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के भाई पर पुलिस की गाज गिरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या था मामला

चंडीगढ़: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। विनोद सहवाग की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला होगा। तब तक उन्हें पुलिस कस्टडी में रखा गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी विनोद सहवाग को कोर्ट में पेश किया गया, जहां मौके पर ही उसके अधिवक्ता की तरफ से जमानत याचिका दायर कर दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया। इस मामले में अभी फैसला आना बाकी है।

जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का केस चल रहा है। ये केस बद्दी की कंपनी श्री नैना प्लास्टिक ने दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस और उनके तीन डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ किया हुआ है।

केस में पिछले साल लोअर कोर्ट ने विनोद सहवाग समेत तीनों डायरेक्टर्स को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होने के लिए समन किए थे। लेकिन अब उन्होंने कोर्ट के समनिंग ऑर्डर के खिलाफ सेशंस कोर्ट में रिवीजन पिटीशन फाइल कर दी है।

सहवाग के भाई ने कहा कि उन्हें आरोपी बनाए जाने का फैसला गलत है। वे इस कंपनी में न तो डायरेक्टर हैं और न ही इंप्लॉई। उनका कंपनी के डे टू डे अफेयर्स में भी कोई रोल नहीं है।

विनोद सहवाग, भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई हैं। वीरेंद्र सहवाग चार भाई-बहन हैं। दोनों बहनें उनसे बड़ी हैं। वहीं भाई विनोद उनसे छोटे हैं, जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई विनोद सहवाग की हरियाणा के रोहतक में बहादुरगढ़ के पास एक फैक्ट्री है। जाल्टा फूड एंड बिवरेजिस के नाम से चलने वाली इस फैक्ट्री में कोल्ड ड्रिंक्स का काम होता है।

फैक्ट्री में प्लास्टिक की बोतलों में जलजीरा और दूसरे फ्लेवर के कोल्ड ड्रिंक्स को भरा जाता है। इसी कंपनी के मामले में पुलिस ने सहवाग के भाई को 7 करोड़ के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version