कर्नाटक चुनाव में क्या होगा काले घन का इस्तेमाल, जानें अब तक कितने करोड़ रूपए की हुई जब्ती

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 29 मार्च को की गई घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने अबतक करीब 250 करोड़ रुपये की जब्ती की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 29 मार्च को की गई घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने अबतक करीब 250 करोड़ रुपये की जब्ती की है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कुल 254 करोड़ रुपये की नकदी व सामग्री जब्त की गई है जिनमें से 82 करोड़ रुपये की नकदी, 57 करोड़ रुपये की शराब, 78 करोड़ रुपये का सोना और चांदी, 20 करोड़ रुपये की मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्री और 17 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को मिला कर्नाटक इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष, जानिये किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

कार्यालय ने बताया कि इन जब्तियों के संबंध में कुल 1,930 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीख 10 मई घोषित करने से पहले (नौ मार्च से 27 मार्च के बीच)58 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

यह भी पढ़ें | Karnataka: आचार संहिता के दौरान कर्नाटक में अबतक 200 करोड़ रुपये की हुई जब्ती, हजारों मुकदमे दर्ज

गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।










संबंधित समाचार