Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी हलचल होने लगी तेज, पीएम मोदी का दौरा भी तय, जानिये ये बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का 12 मार्च को दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी 12 मार्च को जाएंगे कर्नाटक
पीएम मोदी 12 मार्च को जाएंगे कर्नाटक


हुबली (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का 12 मार्च को दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस साल की शुरूआत से मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने या लोकार्पण करने के लिए अक्सर राज्य की यात्रा की है। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रचार अभियान में तेजी लाई है और मोदी ने विशाल जनसभाओं को भी संबोधित किया है।

कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Karnataka Elections: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक चुनाव प्रभारी

जोशी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मांड्या जिले के मद्दुर में कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे और फिर अपराह्न करीब दो बजे हुबली पहुंचेंगे, जहां वह आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वह निकट के स्थान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यात्रा की आधिकारिक पुष्टि की है।

भाजपा वोक्कालिगा समुदाय बहुल पुराने मैसुरु क्षेत्र में अधिक सीट जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस क्षेत्र में मांड्या का एक बड़ा हिस्सा पड़ता है। माना जाता है कि इस क्षेत्र में भाजपा की पकड़ कमजोर है।

यह भी पढ़ें | Karnataka Polls: पढ़ें कर्नाटक चुनाव का ये दिलचस्प इतिहास, इस जादुई सीट को जीतकर सत्ता पाती है पार्टियां

जोशी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा के पक्ष में माहौल बन रहा है और पार्टी मोदी के नेतृत्व में बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार कायम रहेगी।

मोदी ने पिछली बार 27 फरवरी को राज्य का दौरा किया था, जब उन्होंने शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था और बेलगावी में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।










संबंधित समाचार