West Bengal: कोरोना को लेकर राज्यपाल ने कहा- ये समय टकराव का नहीं बल्कि...

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि यह समय राज्यपाल अथवा केंद्र सरकार से टकराव का नहीं है बल्कि मौजूदा स्थिति से निपटने का रास्ता निकालने का वक्त है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि यह समय राज्यपाल अथवा केंद्र सरकार से टकराव का नहीं है बल्कि मौजूदा स्थिति से निपटने का रास्ता निकालने का वक्त है।

धनखड़ ने अपने ट्वीट में कहा, “हमारी जनता की चिंता हमारा विषय होना चाहिए, ना कि टकराव।कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने आयी केंद्रीय टीम के दौरे के संदर्भ में उन्होंने कहा , “ यह समय राज्यपाल अथवा केंद्र सरकार से टकराव का नहीं है। मौजूदा समय को देखते हुए आगे का मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोरोना वायरस के मामले पर कैबिनेट समिति का गठन किये जाने की घोषणा की और कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकारों से परामर्श के बाद एक दीर्घकालिक, अल्पकालिक और मध्यावधि योजना तैयार करें। उन्होंने कहा, “ हम कोरोना वायरस मामले पर एक कैबिनेट समिति का गठन कर रहे हैं। इसमें मंत्री अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिरहाद हकीम और मुख्य सचिव, गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल होंगे वे काेरोना से जुड़े मामलों को देखेंगे और मुझे रिपोर्ट करेंगे।

बनर्जी ने कहा, “ हम कोरोना वायरस को परास्त करना चाहते हैं और हर दिशानिर्देश का पालन करेंगे , लेकिन यह उचित ,पारदर्शी और बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के होना चाहिए। मेरे मुख्य सचिव और गृह सचिव केंद्रीय टीम के

रोज सुबह तीन घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते। वे फिर काम कब करेंगे।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा , “ हम कोटा से छात्रों को वापस ला रहे हैं और वृंदावन में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। हम जितना कर सकते हैं उतना कर रहे हैं, लेकिन हमें धन की भी आवश्यकता है। अगर केंद्र सरकार सहायता नहीं करेगी, तो हमें धन कहां से मिलेगा?










संबंधित समाचार