Weather Today: मॉनसून में छाए संकट के बादल, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

डीएन ब्यूरो

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने और अगले चार से पांच दिन में रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के कुछ हिस्सों में  हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना


नयी दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने और अगले चार से पांच दिन में रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का ताजा हाल

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढे़ आठ बजे से 36 घंटे में दिल्ली में 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो जुलाई में आमतौर पर होने वाली 195.8 मिलीमीटर बारिश से 30 प्रतिशत अधिक है। इसके कारण सरकार को बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

सफदरजंग वेधशाला में जुलाई में आमतौर पर होने वाली 69.8 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले 306.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार