Weather Alert: तेजी से करवट बदल रहा मौसम, देश के इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिन विरोधाभासी मौसम की स्थिति रहने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने बुधवार को उप हिमालयी जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया और पश्चिम जिलों में लू की स्थिति रहने का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विरोधाभासी मौसम की बन रही स्थिति
विरोधाभासी मौसम की बन रही स्थिति


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिन विरोधाभासी मौसम की स्थिति रहने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने बुधवार को उप हिमालयी जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया और पश्चिम जिलों में लू की स्थिति रहने का अनुमान है।

विभाग ने कहा कि कोलकाता और पास के जिलों में गर्मी और उमस भरी गर्मी लेकिन छिटपुट जगहों पर बारिश और गरज के साथ वर्षा की भी संभावना है।

मौसम कार्यालय ने उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कहा कि बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर और पश्चिम और पूर्वी बर्द्धमान जिलों में लू चलने की संभावना है।

अधिकतम तापमान मंगलवार और बुधवार को सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

दक्षिण-पश्चिम मानसून पहले ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ चुका है।










संबंधित समाचार