Virat Kohli Press Conference: कप्तानी छोड़ने के विवाद पर विराट कोहली ने की खुलकर बात, बोले- मुझे कभी मना नहीं किया गया

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने पर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस पर आज विराट कोहली ने खुल कर बात की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

इंडियन क्रिकेटर (फाइल फोटो)
इंडियन क्रिकेटर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज आखिरकार अपनी कप्तानी छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले अपनी टेस्ट टीम के साथ प्रेस कॉफ्रेंस की। जिसमें विराट ने कई अहम मुद्दों पर बात की। T-20  की कैप्टनसी छोड़ने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि मेरे इस फैसले पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई थी, मुझसे ये कभी नहीं कहा गया कि मैं कैप्टनसी ना छोड़ू। 

बता दें कि विराट कोहली का ये बयान BCCI चीफ सौरव गांगुली के दिए गए बयान से बिल्कल अगल है। दरअसल जब विराट ने T-20  की कैप्टनसी छोड़ी थी, तब सौरव गांगुली की तरफ से एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद विराट से बात की और उन्हें कैप्टनसी ना छोड़ने के लिए अग्रह किया।

यह भी पढ़ें | Sports: विराट कोहली ने कहा गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण

प्रेस कॉन्फ्रेस में विराट ने बताया कि T-20  की कैप्टनसी छोड़ने वाली बात उन्होंने सबसे पहले BCCI को बताई थी, और उनके इस फैसले को बोर्ड ने बहुत ही अच्छे से एक्सेप्ट किया। विराट ने कहा कि मेरे इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझे कभी मना नहीं किया गया कि मैं T-20  की कैप्टनसी ना छोड़ू, बल्कि बोर्ड ने मेरे इस फैसले की काफी तारिफ की। विराट ने आगे कहा कि तब मैने ये भी बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट मैच की कप्टैसी करना चाहूगा, अगर सेलेक्टर्स चाहे तो। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेस में विराट कोहली ने साफ किया कि कैसे उन्हें वन-डे की कैप्टनसी से हटाए जाने का फैसला बताया गया था। 

यह भी पढ़ें | Sports News: सीरीज़ बचाने के लिये भारतीय गेंदबाज़ों को कसनी होगी कमर










संबंधित समाचार