उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिखाई सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी, जानिये अभियान की खास बातें

डीएन ब्यूरो

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सांसदों की ‘हर घर तिरंगा बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाई और कहा कि भारत का उदय अब थमने वाला नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उपराष्ट्रपति  ने दिखाई सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी
उपराष्ट्रपति ने दिखाई सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी


नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सांसदों की ‘हर घर तिरंगा बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाई और कहा कि भारत का उदय अब थमने वाला नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह रैली प्रगति मैदान से प्रारंभ हुई और इंडिया गेट के गोल चक्कर की परिक्रमा करते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संपन्न हुई।

धनखड़ ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से एक महान अवसर है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें यह महसूस करवाएगा कि पृथ्वी पर विशालतम लोकतंत्र वाले भारत का उदय इस प्रकार हो रहा है जैसे पहले कभी नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवसर.... जहां संसद सदस्य उस आयोजन का एक पक्ष बने, जिसमें ‘‘हमारी खुशियों, उपलब्धियों एवं प्राप्तियों का उत्सव मनाया जाएगा तथा हमारे तिरंगे का सम्मान किया जाएगा..., निश्चित रूप से एक स्मरणीय आयोजन है।’’

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, मीनाक्षी लेखी एवं अन्य उपस्थित थे।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ मनाया जाएगा जिसमें लोगों को उनके घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता के 75 वें वर्ष के अवसर पर मनाया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य स्वाधीनता संग्राम तथा देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करना है।










संबंधित समाचार