Uttar Pradesh: बलिया के स्कूल में दो छात्रों से मारपीट, पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार, जानिये पूरी घटना
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा आठ के दो छात्रों के साथ कथित रूप से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा आठ के दो छात्रों के साथ कथित रूप से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मनियर थाने के प्रभारी मंतोष सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री भगवान व सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी कोचिंग संचालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घायल छात्र के पिता शिव जी राजभर की शिकायत पर बुधवार को मनियर थाने में दोनों अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों का मंगलवार को विद्यालय के बाहर विवाद हो गया था और इसी को लेकर बुधवार को शिक्षकों ने दो छात्रों की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी के बलिया में युवती से एक साल तक रेप, अंतरंग तस्वीरें की वायरल, आरोपी को पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने मनियर के खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों शिक्षकों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए गए हैं।