प्रयागराज: माण्डा थाना में मां-बाप और बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या

डीएन ब्यूरो

माण्डा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में बीती देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता, पुत्री और पत्नी की गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्याकर कर दिये जाने की खबर से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


प्रयागराज: माण्डा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में बीती देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता, पुत्री और पत्नी की गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्याकर कर दिये जाने की खबर से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी निवासी नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और उनकी पुत्री राजदुलारी की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से धारदार हथियार से तीनों का गला रेतकर हत्या कर दी।कमरे में रखा लोहे का बाक्सों की कुंडी टूटी खुली हुई है। कमरे में ही सामान बिखरी पड़े हैं।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह से एसपी जमुनापार भारी पुलिस फोर्स फिल्ड युनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं।

तीहरे हत्या से उबले ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम जा रहे शवों को रोका।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नहर में मिला गुमशुदा विवाहिता का शव, क्यों लगा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गला रेतकर हत्या किये जाने को लेकर ग्रामीण उस वक्त उबल पड़े जब पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी।आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी जमुनापार दीपेंद्र चौधरी सहित उपस्थित पुलिस वालों का विरोध करते हुए जिस वाहन से शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था उस वाहन को जबरिया रोककर जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने और वार्ता करने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि एसपी यमुनापार तथा आला अधिकारी मौजूद लोगों ने भीड़ को किसी तरीके से शांत कराया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: दहेज के लिए पत्नी की हत्या

 

 










संबंधित समाचार