उत्तर प्रदेश: बस और ट्रक में टक्कर से तीन की मौत आठ घायल
जनपद के कोतवाली रामसनेहीघाट अयोध्या राजमार्ग स्थित नारायण ढाबा के निकट सोमवार दोपहर रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाराबंकी: जनपद के कोतवाली रामसनेहीघाट अयोध्या राजमार्ग स्थित नारायण ढाबा के निकट सोमवार दोपहर रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पांच घायलों को जिला अस्पताल व तीन को लखनऊ उपचार के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर अयोध्या से आ रही तेज रफ्तार बस व लखनऊ से जा रहे एक ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो जाने से बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रोडवेज बस पर सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे दो लोगों शोभा (60) व विनीत सक्सेना (55) की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान राजमेल गौतम (55) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिण, अखिलेश नारायण सिंह ने बताया सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में तीन यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। तीनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बाराबंकी में कच्चा मकान गिरने से सगे नाबालिग भाई बहन की मौत; दादा दादी घायल