उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में तेंदुए के हमले में दस साल की बच्ची की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के सेल्हा गांव में घर के बाहर खेल रही दस साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। वन्यजीव के हमले में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


पीलीभीत: जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के सेल्हा गांव में घर के बाहर खेल रही दस साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। वन्यजीव के हमले में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए के हमले में बृहस्पतिवार को एक बच्ची की मौत हो गई। उनहोंने बताया कि वन विभाग की टीम को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

माधोटांडा थाना पुलिस के अनुसार, रामसेवक की 10 साल की बेटी बेबी बृहस्पतिवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक तेंदुए ने उसपर हमला किया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा।

उसने बताया कि घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ मासूम बच्ची के शव को जंगल के पास छोड़कर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया जिन्हें वन विभाग की टीम समझा-बुझाकर शांत कराया।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन जंगली जानवर आबादी में घुसकर किसी न किसी की जान लेते रहते हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी जांच का आदेश मात्र देकर इससे पीछा छुड़ा लेते हैं।

माधोटांडा पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 










संबंधित समाचार