Uttar Pradesh: रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बलिया जिला मुख्यालय की पुलिस ने अवैध रूप में भारत में आये म्यांमा निवासी एक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बलिया: बलिया जिला मुख्यालय की पुलिस ने अवैध रूप में भारत में आये म्यांमा निवासी एक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने सोमवार को गड़वार मार्ग के पौहारीपुर पुलिया से इजहारुल हक को गिरफ्तार किया और आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की।

यह भी पढ़ें | Ballia: यूपी के बलिया में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ लिये ये एक्शन

उन्होंने बताया कि हक ने म्यांमा से अवैध रूप से भारत में आने वाले मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा नामक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। हक जिले के बिल्थरा रोड कस्बे का रहने वाला है तथा वह लम्बे समय से जिला मुख्यालय के विशुनीपुर मोहल्ले में चूड़ी का दुकान चलाता है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने 14 मार्च को बलिया बस अड्डे के समीप से रोहिंग्या मुहम्‍मद अरमान उर्फ अबु तल्हा तथा अब्दुल अमीन को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | Ballia: किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी गिरफ़्तार

पुलिस के अनुसार एटीएस की पूछताछ में गिरफ्तार अरमान उर्फ अबु तल्हा ने बताया कि वह रोहिंग्या शरणार्थी है और वह भारत-म्यांमा अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2008 में भारत आया। सीमा पर स्थित मोरे में वह बलिया के रहने वाले सगीर अहमद की दुकान पर काम करता था और उसके सहयोग से बलिया आ गया। सगीर के बेटे सैद ने उसे अपने घर में छिपाकर रखा।

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले एक व्यक्ति ने उसका मतदाता पहचान पत्र बनवा दिया, जिसके जरिये उसने पैन और आधार कार्ड बनवा लिया। इसके बाद इजहरुल हक ने उसका पासपोर्ट बनवा दिया। पासपोर्ट बनने के बाद वह बहरीन और सऊदी अरब गया तथा वर्ष 2022 में भारत लौटा। इस समय अरमान उर्फ अबु तल्हा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ में रहता है और बलिया में कुछ दस्तावेज तैयार कराने आया था, तभी एटीएस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बाकी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।










संबंधित समाचार