उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, 31 IPS अफसरों के तबादले, पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को काबू में करने के लिए एक बार फिर बड़े पैमाने पर ताश के पत्तों की तरह आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। आज 31 आईपीएस के तबादले हुए हैं। दो दिन पहले ही सीएम ने 39 आईपीएस के तबादले किये थे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा फेरबदल किया जिसके तहत 31 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। 

यह भी पढ़ें: 39 IPS के यूपी में हुए तबादले.. अमिताभ यश बने आईजी एसटीएफ, पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ट्रांसफर कॉपी

 

आज हुए तबादले की सबसे खास बात यह है कि एडीजी अविनाश चंद्रा को कानपुर जोन की कमान दी गयी है। दागी छवि के शरद सचान को डीआईजी झांसी के पद से हटा दिया गया है। शरद को ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है। कुल 15 जिलों में नये कप्तानों की तैनाती की गयी है। ये जिले हैं कानपुर, बिजनौर, गोंडा, बरेली, देवरिया, रामपुर, अमेठी, आजमगढ़, इटावा, मथुरा, महोबा, चंदौली, औरैया, बाराबंकी, अंबेडकर नगर।

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले..

 

 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में एक बार फ‌िर से बड़ा प्रशासन‌िक फेरबदल, 9 सीनियर पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

2009 बैच के अफसर अतुल शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें बिजनौर की महत्वपूर्ण कमान दी गयी है। सोनिया सिंह के जिम्मे कानपुर शहर सौंपा गया है, इन पर बड़ी चुनौती होगी महानगर की कानून-व्यवस्था ठीक रखने की। 

पिछले 48 घंटे में ताबड़तोड़ 70 आईपीएस तो बदल डाले गये लेकिन सबसे बड़ी बात अभी यह है कि आपराधिक वारदातों में अव्वल कई जिलों के कप्तान अपनी कुर्सी बचाने में इस बार भी सफल हो गये हैं। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

कई ऐसे जिले हैं जिनमें एक-एक साल से एसपी नही बदले गये। सपा सरकार से लेकर, चुनावी आंधी और अब भाजपा की सुनामी में ये अपना तंबू-कनात मजबूत जुगाड़ के सहारे बचाये हुए हैं। कई जिले तो ऐसे हैं जहां सत्तारुढ़ दल के सांसद से लेकर-विधायक तक इन कप्तानों से तौबा कर चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर। यही हाल दो दर्जन से ज्यादा जिलों के डीएम का है, जहां पर स्थानीय सांसदों और विधायकों के न चाहने के बावजूद ये अफसर बने हुए हैं।










संबंधित समाचार