Attack on Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों के बारे में सामने आयी ये नई बातें

डीएन ब्यूरो

चुनाव प्रचार अभियान के बाद मेरठ से दिल्ली लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के बारे में कई बातें सामने आयी हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

ओवेसी के काफिले पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
ओवेसी के काफिले पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कल पश्चिमी यूपी के दौरे पर गये थे। मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास उनके काफिले पर चार राउंड फायरिंग की गई। ओवैसी के काफिले पर हमला करने के आरोप में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस आज इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली है, जिसमें घटना और आरोपियों के बारे में ज्यादा खुलासा हो सकेगा।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह आज लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और उनके काफिले पर कल हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। AIMIM कार्यकर्ताओं ने ओवैसी की कार पर हमले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन शर्मा और शुभम शर्मा है। आरोपी सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है। 

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के मुताबिक ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 307 (हत्या की कोशिश) की धारा लगाई गई है। एफआईआर में सचिन शर्मा और शुभम का नाम दर्ज है। 

यह भी पढ़ें | Owaisi in UP: जानिये यूपी चुनाव में सपा-बसपा से गठबंधन पर क्या बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, मोहन भागवत पर पलटवार, VIDEO

गिरफ्तार आरोपी सचिन शर्मा नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है। सचिन  ने अब तक की पुलिस पूछताछ दावा किया है कि उसने एलएलएम किया हुआ है। सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से दोनों की कस्टडी की मांग करेगी।










संबंधित समाचार