Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Unnao: उन्नाव में युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, रक्तरंजित घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप

यूपी के उन्नाव में युवती की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवती का शव घर के पास गोड़े से बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Unnao: उन्नाव में युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, रक्तरंजित घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप

उन्नाव: जनपद के माखी थाना क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह पिता शौचालय के लिए गए, तो आहते में रक्तरंजित शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के अमलोना गांव में युवती की गला रेतकर हत्या होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। युवती का शव सुबह करीब पांच बजे घर के पास बने हुए गोड़े में मिला है। 

युवती के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी गुरुवार रात करीब 11 बजे तक अपने परिजनों के साथ थी। भोजन के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरों में चले गए थे और सुबह मोहिनी का शव मिला है। 

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पिता घर के पास गोड़े में बने शौचालय में गए, तो वहां बेटी का शव मिला। 

एएसपी, सीओ व माखी थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई

Exit mobile version