केंद्रीय मंत्री बी. एल वर्मा ने कहा, केंद्र ने अक्टूबर 2022 से पांच लाख से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

केंद्रीय मंत्री बी. एल वर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर से 5.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं और साल के अंत तक 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 6:58 PM IST
google-preferred

जम्मू: केंद्रीय मंत्री बी. एल वर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर से 5.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं और साल के अंत तक 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय में आयोजित एक रोजगार मेले को संबोधित करते हुए वर्मा ने बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के लिए चयनित 1000 में से 250 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

उन्होंने कहा कि आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जो देश भर के 45 अलग-अलग स्थानों पर नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं और इनमें से ज्यादातर सुरक्षा बल में रोजगार प्राप्त करेंगे।

यहां एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए वर्मा ने कहा कि यह रोजगार मेला योजना, देश में बेरोजगारी कम करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, ''अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2023 तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अभी तक हम 5.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर चुके हैं।''

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री देश के युवाओं से किए गए अपने वादे को पूरा करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि इस भर्ती योजना ने देश के सुरक्षा बलों को अपने अभियान को अधिक दक्षता से चलाने और पूरे देश में सुरक्षा कर्तव्यों को व्यापक तरीके से प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण रूप से मदद की है।

अधिकारियों ने बताया कि इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के साथ-साथ दिल्ली पुलिस जैसे विभिन्न सशस्त्र बलों में कर्मियों की भर्ती कर रहा है।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने मिशन भर्ती के माध्यम से करीब एक लाख पदों को भरा है, जिसमें से केंद्रीय सशस्त्र बलों के 87 हजार खाली पदों को भरा गया है।

Published : 
  • 28 August 2023, 6:58 PM IST

Related News

No related posts found.