महराजगंज: घूंघट की आड़ में गहनों की 'सफाई', दुकान से दो लाख के जेवर ले उड़ी तीन महिलाएं, जानिये पूरी घटना, देखिये VIDEO
महराजगंज जनपद में नेपाल बार्डर से सटे बरगदवा कस्बे के एक आभूषण की दुकान से तीन महिलाएं जेवर ले उड़ी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर
बरगदवा/महराजगंज: बरगदवा कस्बा में शनिवार की दोपहर घूघंट की आड़ में तीन महिलाओं के बड़े काले कारनामे को अंजाम दिया।कालिका ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची इन तीन महिलाओं ने आभूषण व्यवसायी को बातों में उलझाकर आभूषण उड़ा लिये और व्यसवाई को इसकी खबर तक नहीं हुई। दुकान से महिलाओं के जाने के कुछ घंटों बाद मालिक को इन महिलाओं की हाथ की सफाई का पता चला। घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। दुकान के मालिक का दावा है कि महिलाएं दो लाख रुपये मूल्य के जेवर ले उड़े हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुजुर्ग व्यवसायी को घटना की जानकारी देर शाम को तब हुई, जब गहने के डब्बे से आभूषण गायब मिले। चोरी और हाथों की सफाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। दुकान के मालिक रमेश वर्मा ने देर शाम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
पुलिस के हाथ खाली, महिलाओं की नहीं हो सका शिनाख्त
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: बड़ा गोलमाल, नेपाल सीमा पर जब्त हुई करोड़ों की हेरोइन, पुलिस ने दिखाया डेढ़ लाख से भी कम
तहरीर मिलने के देर रात तक भी पुलिस सीसीटीवी को खंगाल कर गायब हुईं महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।
इस घटना से बरगदवा के व्यापारियों में भयंकर आक्रोश है।
घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि तीन महिलाएं घूघंट में दुकान के अंदर प्रवेश कर रही हैं। दुकान मालिक के अनुपस्थिति में उनके बुजुर्ग पिता किशोर वर्मा दुकान की देखरेख कर थे। तीनों महिला उनके पास आभूषण देखने बैठी और उनको बातों में उलझाये रखा।
यह भी पढ़ें |
अत्याधुनिक कैमरे से लैस होगा ठूठीबारी कस्बा, व्यापारिक संगठन करेगा सहयोग
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक महिला आभूषण देख रही थी, तभी दूसरे महिला ने दुकान स्वामी को बातों में उलझाती हुई दिख रही है।तीसरी महिला मौका देख आभूषण को कमर में छिपाती हुई दिखाई दे रही है। उसके बाद तीनों महिला आभूषण न लेने का बहाना बनाकर दुकान से बाहर निकल जाती है। एक महिला का चेहरा सीसीटीवी में दिखाई दिया बाकी दोनों घूघंट के कारण नहीं दिख पा रहे हैं।