इटावा में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से वृंदावन तीर्थयात्रा पर जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत
कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत


इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से वृंदावन तीर्थयात्रा पर जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के जिला भिंड के लहार क्षेत्र से वृंदावन के लिए तीर्थयात्रा पर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस शुक्रवार रात इटावा जिले के थाना बढपुरा क्षेत्र के कामेत गांव के निकट एक ढाबे के सामने रुकी।

उन्‍होंने कहा कि बस रुकने पर दो श्रद्धालु लघुशंका के लिए बस से उतरकर सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में भिंड निवासी रामसिया माझी (58) और लालता प्रसाद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बस में दो दर्जन से ज्‍यादा श्रद्धालु सवार थे।










संबंधित समाचार