Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आग की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

डीएन ब्यूरो

केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शनिवार रात एक घर में आग लगने से गहरी नींद में सो रहे दो नाबालिग भाइयों की जलकर मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आग लगने से दो भाइयों की मौत
आग लगने से दो भाइयों की मौत


श्रीनगर: केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शनिवार रात एक घर में आग लगने से गहरी नींद में सो रहे दो नाबालिग भाइयों की जलकर मौत हो गयी।

आपातकालीन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देवर लोआलाब निवासी मोहम्मद अकबर के दो मंजिला लकड़ी के घर में शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। इस हादसे में जिसमें उसके दो नाबालिग बेटे, आमिर(6) और जियान (3) की जलकर मौत हो गयी।उन्होंने कहा कि आग घर की चिमनी से लगी होने का संदेह है।

आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय घर में आग लगी उस वक्त दोनों बच्चों के अलावा और कोई नहीं था।उन्होंने कहा,“ घटना के वक्त घर के बड़े लोग पास में एक बारात में शामिल होने गए थे।(वार्ता)










Related Stories