दर्दनाक सड़क हादसा: बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना मसौली क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित ग्राम बिंदौरा के निकट लखनऊ से गोंडा जा रही एक निजी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत
बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत


बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना मसौली क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित ग्राम बिंदौरा के निकट लखनऊ से गोंडा जा रही एक निजी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि  इस भीषण सड़क हादसे में निजी बस की उसके आगे चल रहे एक ट्रक से टक्कर हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि ट्रक में सरिया लदा था।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बस के चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बुलंदशहर में ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, नौ घायल

उन्होंने बताया कि यात्रियों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है, अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। मिश्र ने बताया कि बताया जाता है कि बस में 16 यात्री सवार थे।










संबंधित समाचार