चंदौली में दर्दनाक हादसा, बेटे की मदद के लिए गई मां समेत दोनों की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एक दर्दनाक हादसे में मां और उसके बेटे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित परिजन
पीड़ित परिजन


चंदौली: जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में एक दर्दनाक हादसे में मां और उसके बेटे की मौत हो गई। विद्युत करंट की चपेट में आये पुत्र को बचाने के चक्कर में मां भी करंट की चपेट में आ गई, जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सकलडीहा थाना क्षेत्र के नागेपुर के निवासी नंदलाल राजभर की पुत्री प्रीति (28 वर्ष) की शादी 10 वर्ष पहले धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। जिनके दो बच्चे है। जितेंद्र काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से दो की मौत

जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार की रात प्रीति का बड़ा पुत्र प्रिंस 8 वर्ष घर में खेल रहा था। अचानक घर में बिजली का तार टूटकर गिरा। खेलते-खेलते बच्चे ने बिजली का कटा तार पकड़ लिया। बच्चा करंट से तड़पड़ने लगा।

प्रिंस को तड़पता देख उसकी मां प्रीति उसको बचाने गई और पुत्र को खींचने लगी। लेकिन मां भी करंट के संपर्क में आ गई। चिल्लाने चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बाहर से बिजली का कनेक्शन काटा। दोनों को तुरंत इलाज के लिए एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में दर्दनाक हादसा, फ्रिज में करंट से मां-बेटी की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई दो जान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

इस बाबत धानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली की करंट लगने से मां-पुत्र की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार