राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, देखिये नए मामलों की ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये हैं।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को इस घातक संक्रमण से चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 428 नए मामले

विभाग के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के अनुसार, 397 नये मामलों में जयपुर में 85, जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 32, उदयपुर में 31, सीकर में 30 और अजमेर में 29 नये मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में कोरोना वायरस के आंकड़े में वृद्धि, देखिये आंकड़ों की ताजा रिपोर्ट

राज्य में वर्तमान में कोविड के 1,764 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं 104 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।










संबंधित समाचार