राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे हे कोरोना के मामले, देखिये नए आकड़ो की ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है वहीं 547 नये मामले सामने आये हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित (फाइल)
कोरोना वायरस से संक्रमित (फाइल)


जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है वहीं 547 नये मामले सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर और झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 547 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं।

विभाग के अनुसार, 547 नये मामलों में जयपुर में 135, भरतपुर में 69, अलवर में 50, नागौर में 43, जोधपुर में 42 और बीकानेर में 32 मामले शामिल हैं।

राज्य में वर्तमान में 2,858 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं 235 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।










संबंधित समाचार