लखनऊ: सरकारी नौकरी पाने की सनक में गंवाई लाखों की पूंजी, अब पुलिस से मदद की गुहार
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेरोजगारों युवकों से रेलवे की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरी खबर..
लखनऊ: सरकारी नौकरी पाने की सनक में लगभग एक दर्जन युवा अपने घर की पूरी जमापूंजी भी गंवा बैठे। ताजा मामला यूपी के सोनभद्र जिले से जुड़ा है, जहां एक आदर्श राय नाम के शख्स ने 11 बेरोजगारों से रेलवे गेटमैन की नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ितों ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सेना के फर्जी आई कार्ड बनाकर गार्ड की नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक शातिर जालसाजों ने रेलवे में गेटमैन की नौकरी का झांसा देकर सोनभद्र के बेरोजगार युवकों से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए वसूल लिए और फिर फरार हो गए। पीड़ित लोगों को ठगी की जानकारी होने पर सभी ने हजरतगंज पुलिस से शिकायत की। मगर यहां भी पुलिस ने आश्वासन देकर सभी को टरका दिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में गिरोह
बेरोजगारों का कहना है कि आदर्श राय और विकास कुमार नाम के 2 जालसाजों ने उनसे रेलवे के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिये। फिलहाल अभी ठगी के शिकार 11 बेरोजगारों ने हजरतगंज में अपनी शिकायत की है।