इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मांग घटी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है। विशेषरूप से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से कुल बिक्री बढ़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी
इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है। विशेषरूप से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से कुल बिक्री बढ़ी है।

हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में सात-आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म एनारॉक की रविवार को एनसीआर पर जारी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 36,970 इकाई हो गई, जो 2022 में 32,615 इकाई थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

हालांकि, नोएडा में आवास बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 इकाई रह गई, जो पिछले साल 6,360 इकाई थी। ग्रेटर नोएडा में आवास बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 इकाई रह गई, जो पिछले साल 10,985 इकाई थी। गाजियाबाद में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,340 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 6,890 इकाई थी।

दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी में कुल आवास बिक्री घटकर 6,295 इकाई रह गई, जो 2022 में 6,860 इकाई थी।

कुल मिलाकर पूरे साल दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 65,625 इकाई हो गई, जो 2022 में 63,710 इकाई थी।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

एनारॉक समूह के क्षेत्रीय निदेशक और शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा, “नई आवासीय परियोजनाएं कम आने के कारण गुरुग्राम के अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में बिक्री में गिरावट आई है।”

रियल्टी फर्म- सिग्नेचर ग्लोबल, टीएआरसी लिमिटेड और एलान ग्रुप ने गुरुग्राम में बिक्री में वृद्धि का श्रेय मजबूत उपभोक्ता धारणा और विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को दिया।










संबंधित समाचार