नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने गानों से भी लोगों के बीच धूम मचा रखी है। खेसारी लाल जो भी गाना बनाते हैं वो ट्रेंड करने लगता है। ऐसा ही एक गाना है जिसमें वो काजल रघवानी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही कमाल की लग रही है।
भोजपुरी फिल्म 'मुकद्दर' का एक गाना 'सज के सवर के', सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। खेसारी लाल और काजल राघवानी का ये गाना यूट्यूब पर अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। इस गाने में दोनों ने ही कमाल का डांस और रोमांस किया है।
गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल का जबरदस्त डांस गाने को और बेहतरीन बना दे रहा है। भोजपुरी फिल्म जगत में खेसारी लाल और काजल राघवानी दोनों ही जाना माना नाम हैं। वह भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं।