राष्ट्रपति कोविंद आज केरल में, राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन' का करेंगे उद्घाटन, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को यहां केरल विधानसभा में 'राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)


तिरुवनंतपुरम:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को यहां केरल विधानसभा में 'राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र की शुरुआत यहां शंकरनारायणन थंपी हॉल में होगा।

देश में यह पहली बार है कि केरल राज्य विधान सभा में इतने बड़े पैमाने पर महिला विधायक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष   निमाबेन आचार्य, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक महिला विंग की नेता कनिमोझी सांसद सहित अन्य राज्यों की महिला नेता शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें | आज से शुरू होगा केरल विधानसभा का बजट सत्र

केरल की महिला मंत्री वीना जॉर्ज, डॉ आर बिंदू, जे चिंचुरानी, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, महिला विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके अलावा, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, मीडिया और न्यायपालिका का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिष्ठित महिलाएं सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं के रूप में भाग लेंगी।केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति बुधवार को यहां रात 08ः40 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे।

यह भी पढ़ें | केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप के छह दिवसीय दौरे के तहत आज कोच्चि पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति भी हैं और वे कल रात राजभवन में रुके थे। उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौटेंगे। बाद में वह शाम 5ः20 बजे पुणे के लिए रवाना होंगे।  (वार्ता)










संबंधित समाचार