Rain warning Kerala: मौसम विभाग ने केरल को दी भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया अलर्ट

डीएन ब्यूरो

केरल में 19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी (24 घंटों में 12-20 सेमी) से भारी (24 घंटों में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केरल में भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)
केरल में भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)


तिरुवनंतपुरम:केरल में 19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी (24 घंटों में 12-20 सेमी) से भारी (24 घंटों में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर अत्यधिक भारी (24 घंटों में 20 सेमी) बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है।मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि केरल में 20, 21 और 22 मई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: केरल में भारी बारिश जारी, मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया 'येलो अलर्ट'

इसके साथ ही 19, 20, 21 और 22 मई को केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।इस दौरान केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है, जिस वजह से मछुआरों को इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए न जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें | Kerala Rain: केरल में भारी बारिश के लिए 11 जिलों में जारी येलो अलर्ट, जानिये ये बड़े अपडेट

केरल और लक्षद्वीप में गुरुवार को अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। केरल के तट पर विझिंजम से कासरगोड तक समुद्र में 3.0 से 3.1 मीटर ऊंची लहरों के उठने का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिनकी गति फिलहाल 45-70 सेमी/ सेकेंड के बीच रहने की संभावना है। (वार्ता)










संबंधित समाचार