दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का अनूठा कारनामा, चार साल के बच्चे को इस तरह निकाला मौत के मुंह से, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने चार साल के बच्चे की सांस की नली में फंसी सीटी को एंडोस्कोपी के जरिये बाहर निकालने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बच्चे की श्वसन नली में फंसी सीटी को निकाला
बच्चे की श्वसन नली में फंसी सीटी को निकाला


नयी दिल्ली: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने चार साल के बच्चे की सांस की नली में फंसी सीटी को एंडोस्कोपी के जरिये बाहर निकालने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है।

पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ प्रबुध गोयल ने कहा, ‘‘हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले शाहीन को रविवार सुबह अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक लाया गया था।’’

यह भी पढ़ें | महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं, तो अपनी उपलब्धियों का जश्न नहीं मना सकता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ गोयल ने कहा कि बच्चे के पिता ने उसके लिए एक जोड़ी चप्पल खरीदी थी, जिसमें एक सीटी लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि चप्पल से सीटी हट गई और शाहीन ने उसे अपने मुंह में डाल लिया तथा वह उसकी सांस नली में फंस गयी।

डॉ गोयल ने कहा, ‘‘आपातकालीन वार्ड में लाये जाने पर बच्चे को खांसी आ रही थी। उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, क्योंकि सीटी उसकी सांस की नली में जा फंसी थी। सांस लेते समय बच्चे के मुंह से सीटी की आवाज भी आ रही थी।’’

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में, जानिये उनके स्वास्थ्य के बारे में

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे को आपातकालीन वार्ड से सीधे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, जहां हमने उसकी ब्रोंकोस्कोपी की। ब्रोंकोस्कोपी जीवन और मृत्यु के बीच की एक चुनौती है। इसके अलावा इससे दिमाग को नुकसान होने का खतरा रहता है।’’

सर्जरी के दौरान एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास भी मौजूद थे।










संबंधित समाचार