COVID-19 Outbreak: भारत के इन राज्यों में कोरोना के सर्वाधिक मामले

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में काफी तेजी से फैल रहा है और इन तीनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 37136, 12448 और 12140 हो गयी है तथा इन राज्यों में कुल 2,128 लोगों की मौत हो चुकी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में काफी तेजी से फैल रहा है और इन तीनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 37136, 12448 और 12140 हो गयी है तथा इन राज्यों में कुल 2,128 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें | Corona Outbreak: देश के इन तीन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,611 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 106750 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 3303 लोगों की मौत हुई है तथा 42298 लोग स्वस्थ हुए हैं। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | COVID-19: महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक, तेजी से बढ़ रहे मामले










संबंधित समाचार