Crime In UP: रायबरेली में मामूली बात पर दबंगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट

डीएन संवाददाता

रायबरेली में मामूली बात पर बेख़ौफ दबंगों ने गरीब परिवार के इकलौते शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विलाप करते मृतक के परिजन
विलाप करते मृतक के परिजन


रायबरेली: जनपद के थाना सरेनी के गाँव नवल का पुरवा में नए साल में दुखद घटना सामने सामने आयी है। मामूली बात पर बेख़ौफ दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से इतनी पिटाई की कि गरीब परिवार के घर का चिराग बुझ गया। लगभग 2 हफ्ते उपचार के बाद नए साल के दिन युवक का मृत शरीर जब घर आया तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने इस मामले में शव के पोस्टमार्टम करने के बाद कार्रवाही की बात कही। वहीं युवक की हत्या आरोपी फरार हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना सरेनी के गाँव नवल का पुरवा का है।

 जानकारी के अनुसार 14 दिसम्बर की रात को विनय यादव पुत्र नन्हू यादव ( 28 ) अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बुरी तरह घायल अवस्था में विनय घर आया और बेहोश हो गया।

उपचार के लिये परिजन उसे लेकर नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गए जहाँ उसे पहले रायबरेली और बाद में एम्स रैफर कर दिया गया। लगभग 2 हफ्ते से भर्ती विनय की एक जनवरी को मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बाइक न देने पर दबंगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर युवक को किया घायल

मृतक के पिता नन्हू यादव ने बताया कि उनके लड़के को बाजार से वापस आते हुए लाठी डंडों से पीटा गया था। बुरी तरह मार खाया उनका बेटा घर आकर बेहोश हो गया। उसके बाद वह उसे उपचार के लिए लालगंज ले गए।

वहां से उसे रायबरेली रेफर किया गया। जब रायबरेली जिला अस्पताल में बेटे को उपचार नहीं मिला तो वह उसे एम्स ले गए।

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि गांव के पूर्व प्रधान राम शंकर यादव के बेटे आशु बबलू व फुत्तर ने मिलकर उनके बेटे को मारा है। हम शिकायत लेकर चौकी गए थे। वहां पर कहा गया की शिकायत पत्र देकर जाइये और अपने बच्चे का इलाज कराइये। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों को गिरफ्तार करके सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

 सरेनी के थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार