युवराज सिंह ने किया खुलासा- क्रिकेट से कब होंगे दूर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत के तेज बल्लेबाज़ युवराज सिंह इस समय भारतीय क्रिकेट से बाहर हैं। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर जहाँ कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है वहीं अब युवराज सिंह ने साफ कर दिया कि वो क्रिकेट से कब दूर होंगे।
यह भी पढ़ें |
पहले वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
अपने संन्यास लेने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय के बाद हर किसी को इसका फैसला लेना होता है। मैं साल 2000 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं। कुल 17-18 साल हो गए हैं। इसलिए मुझे निश्चित तौर पर 2019 के बाद कोई फैसला लेना होगा।
यह भी पढ़ें |
मेलबर्न वनडेः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास
बता दें कि 3 अक्टूबर 2000 को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवराज आखिरी बार जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आए थे।