दिल्ली-केंद्र टकराव: सुप्रीम कोर्ट ने पांच न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित किया प्रशासनिक सेवा नियंत्रण का मामला

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाएं किसके नियंत्रण में रहेंगी, इससे जुड़ा मामला पांच न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित किया। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुप्रीम कोर्ट  (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाएं किसके नियंत्रण में रहेंगी, इससे जुड़ा मामला पांच न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित किया

केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 239एए की समग्र व्याख्या के लिए मामले को संविधान पीठ के समक्ष भेजने की गुहार लगाई थी।

इससे पहले पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा इस मामले को संविधान पीठ के समक्ष भेजने की अर्जी स्वीकार कर ली गई थी। शीर्ष अदालत इस मामले पर अगली सुनवाई 11 मई को करेगी।

अब इस मामले को पांच न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार