जल्द मेट्रो शहरों के बाजारों की तरह नजर आएंगे श्रीनगर के बाजार : उपराज्यपाल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को ‘पोलो व्यू मार्केट’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के बाजार जल्द ही मेट्रो शहरों के बाजारों जैसे दिखने लगेंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को ‘पोलो व्यू मार्केट’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के बाजार जल्द ही मेट्रो शहरों के बाजारों जैसे दिखने लगेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि ‘पोलो व्यू मार्केट’ को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया गया है।

सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पोलो व्यू मार्केट को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फिर से डिजाइन किया गया है। बिजली और टेलीफोन के तारों को भूमिगत कर दिया गया है। बाजार को अब रात को भी खोला जा सकता है।’’

हस्तशिल्प और हैंडलूम (कपड़ा) उत्पादों के लिए प्रसिद्ध शॉपिंग सेंटर को श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ‘प्रीमियम’ बाजार में तब्दील कर दिया है।

सिन्हा ने कहा कि जब भी बुनियादी ढांचे से जुड़ी कोई परियोजना आती है तो उससे स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है, लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सहयोग करने वाले व्यापारियों को धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि इससे व्यापार बढ़ेगा।’’

उपराज्यपाल ने कहा कि यह बस शुरुआत है, स्मार्ट सिटी परियोजना रेसिडेंसी रोड, लाल चौक और पुराने शहर वाले इलाके के बाजारों को भी इसी तरीके से डिजाइन करेगी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘लक्ष्य श्रीनगर को दिल्ली या चंडीगढ़ या अन्य बड़े शहरों जैसा बनाने का है। यहां आने वालों को ऐसा लगे कि वह श्रीनगर में नहीं बल्कि दिल्ली या मुंबई में हैं। आने वाले दिनों में ऐसे और कई बाजार नजर आएंगे।’’

 










संबंधित समाचार