सिद्धा कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना होगी यहां, जानिये इसकी खास बातें
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संघ शासित प्रदेश में जल्दी ही सिद्धा कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संघ शासित प्रदेश में जल्दी ही सिद्धा कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
निर्दलीय विधायक जी. नेहरू के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण पांच एकड़ जमीन में 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Khelo UP Centre: 'खेलो इंडिया सेंटर' की तर्ज पर हर ब्लॉक में होगी 'खेलो यूपी सेंटर' की स्थापना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकारी सदर अस्पताल के ओपीडी में जुट रही भीड़ के मद्देनजर वहां बिस्तरों की संख्या और अन्य बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने दवाओं की खरीद का प्रस्ताव पहले ही दिया था जिसके लिए अलग से 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या के मद्देनजर सदर अस्पताल के आपात विभाग के लिए अलग से खंड बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्दी में अस्पताल में सीटी स्कैनर और एमआरआई स्कैनर लगवाया जाएगा।