शाहिद अब्बासी पाकिस्तान के नए पीएम

डीएन ब्यूरो

शाहिद अब्बासी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए।

शाहिद अब्बासी
शाहिद अब्बासी


इस्लामाबाद: शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। पाक मीडिया के मुताबिक अब्बासी को 221 वोट मिले। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पद 28 जुलाई को तब खाली हो गया था जब नवाज शरीफ को वहां की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स स्कैंडल में दोषी माना था।

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आयेगा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पद को लेकर 6 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था। अब चुनाव जीतने के बाद अब्बासी अगले कुछ दिनों तक के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें | अमेरिका के रिकॉर्ड 27 सांसद इस महीने भारत आएंगे, राजदूत ने बताया महत्वपूर्ण कदम










संबंधित समाचार