शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 126 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,800 अंक से उपर

डीएन ब्यूरो

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 8,822.10 अंक पर पहुंच गया।

में सेंसेक्स 126 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,800 अंक से उपर
में सेंसेक्स 126 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,800 अंक से उपर


मुंबई: औद्योगिक उत्पादन और आर्थिक गतिविधियों से जुड़े आंकड़े के जारी होने से पहले लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरआती दौर में 126 अंक तक चढ़ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8,800 अंक से उपर निकल गया।



शेयर ब्रोकरों के मुताबिक कुछ कंपनियों के उम्मीद से बेहतर परिणम आने से बाजार में धारणा मजबूती की रही। वैश्विक बाजारों में भी मजबूती के संकेत थे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 2.36 प्रतिशत और हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.51 प्रतिशत उंचा रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.33 प्रतिशत उंचा रहा।



अमेरिका के राष्ट्रपति डानोल्ड ट्रंप ने बहुप्रतिक्षित कर सुधार योजना अमल में लाने की घोषणा की है। इससे अमेरिकी बाजार भी कल मजबूती के साथ बंद हुये।



बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक शुरआती दौर में 126.48 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उंचा रहकर 28,456.18 अंक रहा। बैंकिंग, धातु, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य देखभाल और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा।



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 8,822.10 अंक पर पहुंच गया।(भाषा)










संबंधित समाचार