सेंसेक्स में 241 अंकों की उछाल

डीएन संवाददाता

आंकड़े एक दिन पहले जारी हुए थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 241.17 अंकों की तेजी के साथ 28,984.49 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.20 अंकों की तेजी के साथ 8,945.80 पर बंद हुआ।

ग्राफिक्स चित्रण
ग्राफिक्स चित्रण


मुंबई: जीडीपी के आंकड़ों का बुधवार को देश के शेयर बाजारों पर उत्साहवर्धक असर देखने को मिला है। आंकड़े एक दिन पहले जारी हुए थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 241.17 अंकों की तेजी के साथ 28,984.49 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.20 अंकों की तेजी के साथ 8,945.80 पर बंद हुआ। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.0 फीसदी रही है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.72 अंकों की तेजी के साथ 28,849.04 पर खुला और 241.17 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 28,984.49 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29029.17 के ऊपरी और 28824.17 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,904.40 पर खुला और 66.20 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 8,945.80 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 8,960.80 के ऊपरी और 8,898.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में छह सेक्टरों में गिरवाट दर्ज की गई। तेल एवं गैस (0.91 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (0.54 फीसदी), ऊर्जा (0.44 फीसदी), बिजली (0.38 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.19 फीसदी) गिरावट वाले सेक्टर रहे।

तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.46 फीसदी), धातु (1.91 फीसदी), उपभोक्ता तेज खपत वस्तुएं (1.30 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी) और वित्त (0.88 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 17.34 अंकों की बढ़त के साथ 13569.56 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 62.01 अंक बढ़कर 13752.82 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार