सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 69.56 अंकों की गिरावट के साथ 28,743.32 पर और निफ्टी 17.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,879.60 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 69.56 अंकों की गिरावट के साथ 28,743.32 पर और निफ्टी 17.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,879.60 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.31 अंकों की बढ़त के साथ 28825.19 पर खुला और 69.56 अंकों या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 28,743.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28876.54 के ऊपरी और 28721.12 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,898.95 पर खुला और 17.10 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 8,879.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,914.75 के ऊपरी और 8,867.60 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त
यह भी पढ़ें |
सेंसेक्स में 241 अंकों की उछाल
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.69 फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी), औद्योगिक (0.43 फीसदी) और धातु (0.43 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
वहीं तेल एवं गैस (1.34 फीसदी), ऊर्जा (0.99 फीसदी), उपभोक्ता तेज खपत वस्तुएं (0.33 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), वाहन (0.24 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (0.19 फीसदी), और बैंकिंग (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बढ़त
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 18.44 अंकों की तेजी के साथ 13552.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.93 अंकों की तेजी के साथ 13690.81 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)