कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद डा.अभिषेक मनु सिंघवी का जोधपुर दौरा, कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले भरा जोश

डीएन ब्यूरो

ऑल इंडिया प्रोफेशन्ल्स कांग्रेस के जोधपुर चेप्टर के मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ सांसद डा. अभिषेक मनु सिंघवी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. सिंघवी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये। पूरी खबर..

कार्यक्रम में मंचासीन डा. सिंघवी व अन्य गणमान्य लोग
कार्यक्रम में मंचासीन डा. सिंघवी व अन्य गणमान्य लोग


जोधपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सासंद अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 'राजनीति एवं सामाजिक विकास में पेशेवरों की भूमिका, से संबंधित विषय पर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये। सिंघवी ने कहा कि राजनीति और समाज एक दूसरे के अभिन्न अंग है इसलिये इसमें जिम्मेदार और महत्वपूर्ण भूमिका निभा करके कोई भी व्यक्ति राष्ट्र के विकास में अहम रोल अदा कर सकता है। 

 

ऑल इंडिया प्रोफेशन्ल्स कांग्रेस के जोधपुर चेप्टर के आयोजन पर मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी का यहां कार्यकर्ताओं में आगामी लोक सभा चुनावों के मद्देनजर खूब जोश भरा। कार्यकर्ताओं ने यहां पधारने पर उनका जोरदार स्वागत किया। 

 

लाचू मेमोरियल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सिंघवी के भाषण ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से राजनीति, समाज और राष्ट्र के विकास में बढ़-चढ़कर भाग लाने की भी अपील की।

 

लाचू मेमोरियल कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में सिंघवी का भाषण सुनने के लिये भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत भी किया। 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया प्रोफेशन्ल्स कांग्रेस (एआईपीसी) राजस्थान की अध्यक्ष रूक्षमणि कुमारी ने की। इस मौके पर एआईपीसी के उपाध्यक्ष सचिन माथुर, सचिव अभिषेक बैरथ, डॉ प्रज्ञा सिंह, दीपक सिंह गहलोत, मनीष व्यास समेत कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।    

 










संबंधित समाचार