जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद वित्तपोषण के आरोप में स्वयंभू पत्रकार गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर वित्तीय मदद प्राप्त करने के आरोप में एक स्वयंभू पत्रकार को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर वित्तीय मदद प्राप्त करने के आरोप में एक स्वयंभू पत्रकार को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर बताया, ‘‘इंदरगाम पत्तन से एक स्वयंभू पत्रकार मुजामिल जहूर मलिक को आतंकवाद वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने फर्जी दस्तावेजों/पहचान पत्र पर बनाए गए अपने बैंक खाते में आतंक के लिये इस्तेमाल होने वाला धन प्राप्त किया था।''
यह भी पढ़ें |
श्रीनगर में अल बद्र का आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार