समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों के पहली सूची, जानिये किसको कहां से दिया टिकट

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है। इसमें सभी नाम बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा ने चार उम्मीदवारों के पहली सूची जारी की
सपा ने चार उम्मीदवारों के पहली सूची जारी की


भोपाल: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है। इसमें सभी नाम बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से हैं।

जिन चार सीट के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है वे सभी उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष रूप से, भाजपा और बसपा के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली सपा तीसरी पार्टी बन गई है। हालांकि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा अभी तक नहीं की गई है।

एसपी ने सूची को अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर साझा किया।

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा ने निवाड़ी सीट से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल, भांडेर (एसटी) से आरडी राहुल और मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को टिकट दिया है।

जहां निवाड़ी, राजनगर, भांडेर बुंदेलखंड क्षेत्र में हैं, वहीं मेहगांव ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का हिस्सा है।

विशेष रूप से, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 उम्मीदवारों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने सात उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी हैं।










संबंधित समाचार